उत्तराखंड
कारगिल विजय दिवस पर तैयारियों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक
Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi held a meeting regarding preparations for Kargil Vijay Diwas
*कारगिल विजय दिवस पर तैयारियों को लेकर बैठक करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी*
देहरादून, 21 जुलाई। सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृत लाल ने भेंट कर कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने 26 जुलाई को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित होने वाले विजय दिवस के कार्यक्रम की सभी तैयारियों की जानकारी भी ली और अधिकारियों को समय पर कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे, जिसमें कारगिल शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाऐगी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।