Weather Update : देहरादून समेत तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड- मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है।उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेने की अपील की गई है।
उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है,जबकि बाकी कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है। राज्य में आधी रात से ही कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं आज गुरुवार को भी कई जगहों पर तेज बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। इन तीनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
चमोली,हरिद्वार,अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। पर्वतीय जनपदों में बारिश से अलर्ट रहने का सुझाव दिया गया है। उत्तरकाशी जिले में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने के के लिए कहा गया है।