उत्तराखंड

चोरी और गैंगस्टर एक्ट का वांछित 15,000₹ का इनामी आरोपी सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार

चोरी और गैंगस्टर एक्ट का वांछित 15,000₹ का इनामी आरोपी सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार

चोरी तथा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित टारजन गैंग का वांछित 15,000₹ का इनामी अभियुक्त सोनीपत हरियाणा से गिरफ़्तार

थाना घनसाली/ टिहरी गढ़वाल। 20-03-2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, द्वारा में इनामी अपराधियों/ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्र में इनामी अपराधी और वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में CIU व थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिनके लगातार अथक प्रयास व तकनीकी सहायता सर्विलांस से 19.03.25 को चोरी तथा गैंगस्टर के वांछित इनामी राकेश को सोनीपत हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया इनामी अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं गिरफ़्तारी से बचने के लिए यहाँ सोनीपत आ गया था सोनीपत होटल में नौकरी कर रहा था और मुझे पता था कि पुलिस बार बार मुझे ढूंढने मेरे घर आ रही है इसलिए मैं यहाँ सोनीपत में छिपकर रह रहा था उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

➡️ गिरफ्तार वारंटी
राकेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम होल्टा थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल

➡️ पुलिस टीम
Asi भास्कर सिंह
कां लक्ष्मण प्रसाद

CIU टीम

ओमकांत भूषण प्रभारी CIU
SI राजेंद्र रावत
कां रवींद्र नेगी
कां नजाकत अली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button