उत्तराखंड

पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस तैयार, मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबन्धित

Uttarkashi police ready for counting of Panchayat elections, mobile phones completely banned at the counting place

*पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस तैयार, मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबन्धित*

24 व 28 जुलाई 2025 को 2 चरणों में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की मतगणना 31 जुलाई 2025 को जनपद उत्तरकाशी के 6 विकास खण्ड क्रमशः भटवाडी, डुण्डा, चिन्यालीसौड, नौगांव, पुरोला तथा मोरी में होनी है। मतगणना को शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस पुरी तरह से तैयार है।

*क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार एवं क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को आज 30.07.2025 को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारियों द्वारा ब्रीफ कर जरुरी निर्देश व हिदायतें दी गयी।* पुलिस बल को मतगणना के दौरान ड्यूटी पर सतर्क रह कर अतिरिक्त सावधानियां बरतने हेतु बताया गया है। मतगणना स्थल व उसके आस पास के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न करने, केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति देने, प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई0डी0 कार्ड चैक करने, मतगणना कक्ष में किसी भी दशा में ज्वलनशील सामाग्री, ब्रीफकेश या शस्त्र आदि न ले जाने के निर्देश दिये गये। मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
मतगणना को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया या है, जिसमें *पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 2 अधिकारी, निरीक्षक 8, उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 49 सहित पुलिस, फायर, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के 550 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button