बेहोश हुये बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस
Uttarkashi police became angels for an elderly man who fainted.

*बेहोश हुये बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस*
*बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा एस0पी0 उत्तरकाशी से मिलकर किया गया धन्यवाद ज्ञापित*
आज दिनांक 4.11.2025 को उत्तरकाशी निवासी श्री राकेश चन्द्र जोशी (65 वर्ष) द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आकर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* से भेंट कर बताया गया कि बीते 15 अक्टूबर 2025 को वह *जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी में अचानक बेहोश होकर गिर गये थे,* वहां पर मौजूद पुलिस के जवान ललिता प्रसाद शर्मा, महादेव प्रसाद उनियान व अमेन्द्र बिष्ट (चालक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी) द्वारा बिना देर किये उन्हें *सी.पी.आर देने व अन्य प्राथमिक उपचार के बाद* तुरंत अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाकर उपचार करवाया गया एवं उनकी देखभाल की गयी।
उपचार के बाद वह अब स्वस्थ हैं, उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को धन्यवाद पत्र देकर आभार प्रकट कर जवानों को पुरस्कृत करने का आग्रह किया गया, *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा पुलिस जवानो का हौसलाअफजाई करते हुये उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।*



