सेवानिवृत हुये पुलिस जवानों को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई
The Uttarkashi Police gave a heartfelt farewell to the police personnel who retired from service.

*सेवानिवृत हुये पुलिस जवानों को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई।*
पुलिस विभाग से *सेवानिवृत हुये अपर उपनिरीक्षक श्री मुकेश चन्द्र चमोली एवं अनुचर श्री किशन सिंह के सेवानिवृति के अवसर पर आज 31 जनवरी 2026 को पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल मे विदाई समारोह आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।* सेवानिवृत समारोह के अवसर पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा सेवानिवृत हुये पुलिस कर्मिकों को शॉल, मेमेटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर खुशहाल एवं स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की शुभकामनाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई कार्य हो तो निसंकोच साझा करें, आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जायेगा। इस दौरान साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान सेवानिवृत हुये अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव व विचार भी साझा किये गये।
*अपर उपनिरीक्षक श्री मुकेश चमोली जी* मूलरुप से जनपद पौडी गढवाल के निवासी हैं, वर्ष 1989 में वह आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये थे, 2021 मे मुख्य आरक्षी तथा 2023 में अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। उनके द्वारा जनपद चमोली, देहरादून, हरिद्वार व उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गई हैं। वर्तमान समय में वह कोतवाली उत्तरकाशी पर नियुक्त थे, श्री चमोली जी बेहद व्यवहार कुशल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं, साथी स्टॉफ में वह अपने व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते हैं।
*अनुचर किशन सिंह जी* जनपद उत्तरकाशी के मूल निवासी हैं, वह वर्ष 1996 में पुलिस विभाग मे भर्ती हुये थे, करीब 30 वर्ष की सेवा के उपरान्त अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुये है, आप बहुत ही सरल एवं मृद स्वभाव के व्यक्ति हैं।
विदाई समारोह के अवसर पर *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार, व0उ0नि0 कोतवाली श्री दिलमोहन बिष्ट, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल सिंह रावत, प्रधान लिपिक श्री रणजीत नेगी, अकांउटेंट श्री सतीश गौड, आशुलिपिक श्री कैलाश शाह सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।*



