उत्तराखंडक्राइम

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी सम्पति हुई बरामद

देहरादून – 18/04/2025

डोईवाला क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी सम्पति हुई बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी जा चुका है जेल

कोतवाली डोईवाला

17/04/2025 को थाना डोईवाला पर धर्मेन्द्र सिंह नेगी पुत्र खजान सिंह नेगी मैनेजिंग डायरेक्टर देव भूमि इन्टरप्राईजेस मौजा कुआंवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वादी की कंपनी देवभूमि इन्टरप्राईजेस के गोदाम से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गयी तथा फैक्ट्री मे घुसकर WIRES, EARTHING RODS, LIGHTING ARRESTER व सोलर पैनल को भी हानि पहुंचाई गयी है। प्रा0 पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-100/2025 धारा- 305ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों की फुटेजों को प्राप्त किया गया, साथ ही पूर्व में चोरी/नकबजनी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों व जेल से रिहा अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप 18/04/2025 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौधरी फार्म हर्रावाला, डोईवाला से 03 अभियुक्तों (1) अमन (2) सचिन (3) अंकित को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से फैक्ट्री मे चोरी किये गए उपकरण व तार/एंगल आदि बरामद किये गए।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनो नशा करने के आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त सचिन व अमन चिन्हित स्थानो से चोरी करते है तथा चोरी किया गया माल अंकित जो कि कबाडी का कार्य करता है, को लाकर बेच देते है, अभियुक्त अंकित उक्त दोनो अभि0गण से माल खरीदकर चोरी किये गये माल को आगे बेचने का कार्य करता है। अभियुक्त अंकित पूर्व मे भी थाना डोईवाला से जेल जा चुका है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

(1) अमन पुत्र वेजनाथ निवासी कुंआवाला हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला, उम्र- 23 वर्ष
(2) सचिन पुत्र अनिल राणा निवासी कुआवाला हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र-25 वर्ष
(3) अंकित पुत्र प्रमेन्द्र निवासी गोहावर अल्लू थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, हाल निवासी- वेद लाला का मकान ग्राम नकरौंदा नियर विष्णुपुरम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकित

01- मु0अ0स0 227/23 धारा 377 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम( के विरूद्ध)

बरामदगी विवरण

01- तार कॉपर (कटी हुयी) लगभग 1200 मीटर
02- लोहे के एंगिल तांबा (कटी हुयी) – 60 अदद
03- कापर वायर बंडल(मोटे) – 02 बंडल
04- ग्रिडर मशीन – 01 अदद
(बरामद माल की कीमत करीब 1 लाख रूपये)

पुलिस टीम_

01- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- कानि0 दिनेश रावत
04- कानि0 तरूण कुमार
05- कानि0 गुलशन कुमार
06- कानि0 अमित रावत
07- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button