उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, वाप्कोस, एनएच और ब्रिडकुल के चल रहे कार्यों की समीक्षा की

The District Magistrate reviewed the ongoing works of PWD, PMGSY, WAPCOS, NH and BRIDKUL

 

*सम्बंधित विभाग एक सप्ताह के भीतर सड़क किनारे झाड़ी कटान, स्लिप हटाने और सड़कों को खड्डामुक्त करने के लिए शुरू करे कार्य: डीएम*

*जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई, वाप्कोस, एनएच और ब्रिडकुल के चल रहे कार्यों की समीक्षा की*

*लंबित कार्यों को समय से पूरा करने के लिए, कार्यों में तेज़ी लाएं विभाग : डीएम*

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को जिले में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों के नए और पूर्व से चल रहे सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा करते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जन सुविधा और संसाधनों के इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेही और समय पर डिलीवरी के महत्व पर जोर देते हुए सार्वजनिक महत्व की परियोजनाओं के निष्पादन में अनुचित देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने ज्ञानशू- साल्ड-ऊपरीकोट मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को एक सप्ताह के भीतर उक्त कार्य शुरू किए जाने के कड़े निर्देश।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए कुपड़ा-कुंशला पुल , कुज्जन -तिहार मार्ग, पिलंग, डिडसारी और स्यावा पुल ,चढ़ैती-रैथल- नटीण मार्ग सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने जनपद के भेटियारा दिखौली में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले चौरंगी देवता मेले को देखते हुए पीएमजीएसवाई को जल्द से जल्द उक्त सड़क मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एजेंसियों को एक सप्ताह के भीतर जनपद में सड़कों के किनारे झाड़ी कटान , स्लिप हटाने और सड़कों को खड्डामुक्त करने के लिए कार्य शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिये।

इस दौरान जिला अर्थ संख्या अधिकारी अतुल आनंद उपस्थित, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी रहे तथा पीडब्लूडी, पीएमजीएसवाई, एनएच, वाप्कोस, ब्रिडकुल के संबंधित अधिशासी अभियंता वीसी के माध्यम से उपस्थित जुड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button