जिलाधिकारी ने जिला टेलीकॉम समिति की ली बैठक, बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए दिए निर्देश
The District Magistrate chaired a meeting of the District Telecom Committee and issued instructions for improved network connectivity.

*जिलाधिकारी ने जिला टेलीकॉम समिति की ली बैठक, बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए दिए निर्देश*
दूरसंचार सेवाओं की वर्तमान स्थिति और नेटवर्क विस्तार में आ रही बाधाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर में वीसी के माध्यम से जिला टेलीकॉम समिति की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि डिजिटल युग में निर्बाध इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी आम जनमानस के लिए बुनियादी आवश्यकता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने टेलीकॉम कमानियों के प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को जिले के नेटवर्क शैडो एरिया और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नए मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया और लगाए जा चुके टावर को फंक्शनल करने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने लंबित अनुमतियों की समीक्षा करते हुए विभागों को समन्वय से काम करने और निश्चित समय सीमा के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए ताकि कनेक्टिविटी के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके। जिलाधिकारी ने बेहतर कॉल क्वालिटी , नेटवर्क और हाई-स्पीड डेटा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी सुधारों पर जोर दिया। कहा कि निर्बाध कनेक्टिविटी वर्तमान समय की आवश्यकता है और यह शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है।
बैठक में सीडीओ जय भारत सिंह, बीएसएनएल से बलवंत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाई सहित अन्य अधिकारी एवं निजी टेलकॉम कंपनी के प्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े।



