उत्तराखंड

लौह पुरुष सरदार पटेल जी की 150वी जयंती जिले में हर्षौल्लास के सााथ मनाई जाएगी:- प्रशांत आर्य

The 150th birth anniversary of Iron Man Sardar Patel will be celebrated with great enthusiasm in the district: Prashant Arya

 

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती जिले में हर्षौल्लास के सााथ मनाई जाएगी : जिलाधिकारी

*एकता दिवस पर कल जिला मुख्यालय में आयोजित होगी एकता मार्च/ पद यात्रा*

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती जनपद में बड़े हर्षौल्लास के सााथ मनाई जाएगी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि सरदार पटेल भारत के लौह पुरुष तथा एकता और अखंडता के प्रतीक थे उनकी जयंती को जनभागीदारी से जोड़कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिले में 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 के मध्य तीन दिनों तक राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरुकता पदयात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस पर जिला मुख्यालय में होने वाली एकता मार्च/ पदयात्रा के आयोजन को लेकर बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मार्च/पद यात्रा रामलीला मैदान उत्तरकाशी से मुख्य प्रवेश द्वार हनुमान चौक की और से प्रारंभ होते हुए स्टेट बैंक मुख्य शाखा, सब्जी मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट के रास्ते, विश्वनाथ चौक एवं कोर्ट रोड से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त होगी।
पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों -कॉलेजों के विद्यार्थियों, मीडिया कर्मियों, यूथ आइकन एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी शामिल जाएगा।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूर–दराज क्षेत्रों से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा साथ ही आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं कृत्रिम अंग वितरण आदि का कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में नशा मुक्त युवा शपथ का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button