*पंचायत चुनाव को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
*बडकोट पुलिस द्वारा अवैध स्मैक व शराब के साथ 3 युवकों को किया गया गिरफ्तार*
बीते रोज थाना बडकोट पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ 2 तथा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध नशे व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुये है।
*पुलिस उपाधीक्षक, श्री जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट दीपक सिंह कठैत* के नेतृत्व में *थाना बडकोट पुलिस* द्वारा कल 14 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान बडकोट शिवमंदिर के पास से *जसवंत उर्फ गोलू तथा सौरभ नाम के 2 युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। युवकों के कब्जे से क्रमशः 4.96 ग्राम व 3.50 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है। जबकि सुभाष नाम के एक युवक को सुनाल्डी पुल तिराह से 47 पव्वे व 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।*
दोनों मामलों में थाना बडकोट पर *NDPS Act की धारा 8/21 तथा 60 आबकारी अधिनियम 2 मुकदमें दर्ज* किये गये हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- जसवंत सिंह रावत उर्फ गोलू पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 22 वर्ष।
2- सौरभ चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम निसणी बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 19 वर्ष।
3- सुभाष पुत्र जोगी निवासी ग्राम नाथेड थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष।
*बरामद माल-*
1- 8.46 ग्राम स्मैक (हेरोइन), कीमत करीब 2.5 लाख रु0
2- 2 पेटी (12 बोतल, 47 पव्वे), कीमत करीब 25 हजार रु0
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 विक्रम सिंह
2- हे0कानि0 मोहन ठाकुर
3- हे0कानि0 अनिल रावत
4- हे0कानि0 बबलू खान
5- हे0कानि0 गौरव रावत