Breakingउत्तराखंड

SDRF ने दो श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया, पढ़े पूरी खबर

SDRF saved two devotees from drowning, read full news

कांवड़ मेला-2025 के दौरान SDRF द्वारा दो श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया, पूर्व में डूबे एक श्रद्धालु की सर्चिंग जारी

आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को कांवड़ मेला-2025 के दौरान हरिद्वार स्थित कांगड़ा घाट एवं प्रेम नगर घाट पर ड्यूटी में तैनात राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड की डीप डाइविंग टीमों द्वारा त्वरित व साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गंगा नदी में डूब रहे दो श्रद्धालुओं *(1-गोकुल पुत्र श्री मोहन सिंह, उम्र- 20 वर्ष, निवासी – विकास नगर, चंडीगढ़, हरियाणा, 2-हिमांशु त्यागी पुत्र श्री संदीप त्यागी, उम्र – 17 वर्ष, निवासी – फिरोजपुर, बागपत, उत्तर प्रदेश)* को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। SDRF की डीप डाइविंग टीमों ने घटनास्थलों पर तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया और जोखिम उठाते हुए श्रद्धालुओं को डूबने से बचा लिया।

इसके अतिरिक्त कावड़ मेला SDRF रेस्क्यू टीम, बैरागी कैंप द्वारा SI आशीष त्यागी के नेतृत्व में चंडी चौकी घाट के समीप पूर्व में डूबे एक श्रद्धालु की खोजबीन हेतु सर्चिंग अभियान लगातार जारी रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button