उत्तराखंड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुरोला ब्लॉक में निरीक्षण कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

The District Election Officer inspected the Purola block and took stock of the arrangements for the three-tier Panchayat elections

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुरोला ब्लॉक में निरीक्षण कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने पुरोला ब्लॉक के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण व उनकी संख्या संबंधित इंतजामों का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का दौरा किया तथा बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा और निर्देशित किया कि मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समयपूर्वक पूरे कर लिये जाएं ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है इसके लिये सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना जरूरी है तथा प्रशासन मतदाताओं को एक सुरक्षित और सुगम मतदान अनुभव प्रदान करने व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला, बीडीओ सुरेश चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि बलराम मिश्रा ,अधिशासी अभियंता जल संस्थान/आर.ओ देवराज तोमर, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button