उत्तराखंड
		
	
	
उत्तरकाशी में पुलिस ने ज्वैलरी शॉप संचालकों की मीटिंग लेकर दिये सुरक्षा सम्बन्धी जरूरी निर्देश
Police held a meeting with jewellery shop owners in Uttarkashi and gave necessary instructions regarding security

उत्तरकाशी में पुलिस ने ज्वैलरी शॉप संचालकों की मीटिंग लेकर दिये सुरक्षा सम्बन्धी जरूरी निर्देश
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में कल 09.09.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* द्वारा स्थानीय ज्वैलर्स के साथ मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में उनके द्वारा सभी को अपनी–अपनी ज्वैलरी शॉप पर सुरक्षा के दृष्टिगत अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, डाटा को सुरक्षित रखने,शॉप पर व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने, आपातकालीन स्थिति हेतु अलार्म लगाने, ज्वैलरी शॉप में कार्य करने वाले व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन करवाने,कीमती सामान को डबल लॉक की सुरक्षा में रखने संबंधी जरूरी हिदायतें दी गई।
 
				

