उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी के अंतर्गत नैटवाड़ कस्बे में देर रात को आग लगने से दो मकान जलकर खाक हो गये। जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार मोरी द्वारा अवगत कराया गया कि नेटवाड में आग लगने की सूचना मिली थी, उक्त आग को फायर सर्विस मोरी द्वारा काबू किया गया है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि उक्त गांव में दो कच्चे मकान थे वह जल गए हैं, जो पूरी तरह खाक हो गये हैं।
Related Articles

मुम्बई, महाराष्ट्र के ट्रस्ट ने धराली के लिये भेज राहत सामाग्री, तहसीलदार व co ने दिखाई हरी झंडी
58 mins ago

जिलाधिकारी समेत 4 प्रशासनिक टीमों का 12 पीपीपी शहरी अस्पतालों पर सुनियोजित छापा, कम्पनी पर 5 लाख का प्रारम्भिक अर्थदण्ड
July 30, 2025
Check Also
Close