उत्तरकाशी में प्रथम चरण में 24 जुलाई को नौगांव, पुरोला एवं मोरी विकासखंडों के अंतर्गत कुल 272 पोलिंग बूथों पर होना है मतदान, तैयारी पूरी
In the first phase in Uttarkashi, voting is to be held on July 24 at a total of 272 polling booths under Naugaon, Purola and Mori development blocks, preparations complete
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन –2025 के लिए प्रथम चरण में जिले के तीन विकासखंडों नौगांव, पुरोला और मोरी में वृहस्पतिवार को मतदान होगा। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
प्रथम चरण में दिनांक 24 जुलाई 2025 को नौगांव, पुरोला एवं मोरी विकासखंडों के अंतर्गत कुल 272 पोलिंग बूथों पर मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।
प्रथम चरण में तीनों विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित पोलिंग बूथों के लिए 81 मतदान पार्टियां आज दिनांक 22 जुलाई को रवाना की गई है। जिसमें विकास खंड पुरोला की 05 , नौगांव की 34 तथा मोरी की 42 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। जबकि शेष पोलिंग बूथों हेतु मतदान पार्टियां 23 जुलाई 2025 को रवाना की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिकों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की शुचिता और शांति-व्यवस्था को प्रभावित करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। फर्जी मतदान के प्रयासों तथा मतदाताओं को अनुचित प्रलोभन देने और आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसा करने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाय।
मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल को विकासखण्ड नौगांव और पुरोला और अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र को विकासखण्ड मोरी के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मतदान प्रक्रिया को निर्विवाद व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण व निरीक्षण कर निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।