उत्तराखंड

SSP नैनीताल ने इस दरोगा को किया ससपेंड, आदेश कक्ष में थे गैरहाज़िर

SSP नैनीताल ने इस दरोगा को किया ससपेंड, आदेश कक्ष में थे गैरहाज़िर

हल्द्वानी। शनिवार, 10.08.2024 एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन में कोतवाली हल्द्वानी के विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। इस दौरान आदेश कक्ष में उपनिरीक्षक सुनील जोशी को गैरहाज़िर रहने पर एसएसपी मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निम्न निर्देश दिए गए:–

– सभी विवेचकों से उन्हें आवंटित विवेचनाओं से जुड़े सभी लीगल पहलुओं तथा विवेचना की अध्यावधिक स्थिति ज्ञात की गई।

– पंजीकृत मामले में निष्पक्ष विवेचना करें। आरोपी प्राइवेट हो या किसी सरकारी विभाग से, सभी के लिए समान दृष्टिकोण रखा जाय।

– आदेश कक्ष में अनुपस्थित रहने पर उपनिरीक्षक सुशील जोशी को निलंबित किया गया।

– विवेचनाओं में वांछित चल रहे अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी करने हेतु टीमें गठित कर धरपकड़ की जाय।

– क्वालिटी विवेचना में फोकस करें, जिससे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना सुनिश्चित हो सके।

– धोखाधड़ी वाले मामलों में कोई भी कोताइ न बरतें, खाता संबंधी मामलों में संलिप्तता होने पर वेरीफाई करने वाले बैंकों के खिलाफ भी कार्यवाही करें।

– क्रॉस एफआईआर वाले प्रकरण में घटनाक्रमानुसार न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित करें।

– सभी विवेचकों द्वारा विवेचना में लिखे गई केस डायरी की अद्यतन स्थिति ज्ञात की गई।

– विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, अन्यथा संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

– सड़क दुर्घटना की घटनाओं में घटनास्थल में मौके पर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की कार्यवाही अवश्य की जाय ताकि विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रभाविकता बड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button