उत्तराखंडयात्रा व्यवस्था

एसपी द्वारा किया गया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण, शीतकालीन / आगामी चारधाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिये जरुरी दिशा-निर्देश

SP conducted on-site inspection of Gangotri National Highway, issued necessary guidelines regarding security arrangements for the upcoming Chardham Yatra.

*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा किया गया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण*

*शीतकालीन / आगामी चारधाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिये जरुरी दिशा-निर्देश*

*मुखबा मंदिर परिसर में नियुक्त पुलिस गार्द को सतर्क/अच्छी ड्यूटी करने पर उत्साहवर्धन हेतु दिया नकद पारितोषिक*

*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा आज 2 नवम्बर 2025 को *मां गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखबा* पहुंचकर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, शीतकालीन प्रवास मुखबा में उनके द्वारा मां गंगा जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की गयी। शीतकालीन यात्रा के मध्यनजर *थाना प्रभारी हर्षिल* को मन्दिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था अथवा सुव्यवस्थित यातायात हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। *मंदिर परिसर में नियुक्त पुलिस गार्द की सतर्क/अच्छी ड्यूटी हेतु उत्साहवर्धन हेतु उन्हें नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया* तथा सभी को आगे भी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुये शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। इससे पूर्व उनके द्वारा *यात्रा मार्ग व मार्ग पर पड़ने वाले कोतवाली मनेरी, चौकी भटवाड़ी, गंगनानी, झाला, थाना हर्षिल आदि का निरीक्षण किया गया।* यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा आगामी चारधाम यात्रा हेतु अभी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु समुचित उपाय व संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत *संवेदनशील अथवा दुर्घटना संभावित स्थानों पर चेतावनी/साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर एवं कॉशन टेप आदि* लगाने के निर्देश दिये गये।
*निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप सिंह तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।*

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button