sp द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी, नशा तस्करों पर कडी कार्रवाई के भी दिये निर्देश
SP chairs monthly crime meeting, directs strict action against drug smugglers

*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी*
*नशा तस्करों पर कडी कार्रवाई के दिये निर्देश*
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को किया सम्मानित।*
*पुलिस लाईन में परेड का निरीक्षण कर जवानों को अच्छी फिटनेस के लिये किया प्रेरित।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा आज 12 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई।
नशा तथा मादक पदार्थों की तस्करी/कारोबार पर लगाम कसने के लिये नशे के सौदागरों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान *अभया* के अन्तर्गत महिला व बालिकओं से जुडे अपराध, कानून एवं अधिकारों के प्रति अधिक से अधिक जनजागरुकता बढाने के साथ बालिकाओं/महिलाओं को आत्मरक्षा, सुरक्षा तथा स्किल डेवलपमेंड का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये। साईबर अपराध व साईबर धोखाधडियों पर नियंत्रण के सम्बन्धित में जरुरी निर्देश तथा हिदायते दी गयी।
पुलिस मुख्यालय व उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अनुपालन करने के साथ शीतकालीन यात्रा के सुगम, सुरक्षित संचालन तथा जनसुरक्षा के मध्यनजर जनपद में स्थित रेस्टोरेंट, होटल, कैफे, मॉल, बैंक्वेट हॉल आदि का सुरक्षा/फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिये गये।
वांछित, फरार अभियुक्तों तथा मफरूरों की गिरफ्तारियों हेतु जरुरी निर्देश तथा हिदायते दी गयी।
अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी देश/ प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन हेतु चलाये जा रहे सत्यापन अभियान को लगातार जारी रखने, संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गये।
डायल 112 पर प्राप्त सुचनाओं/शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही तथा रिस्पांस टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी करने विशेषकर ओवरस्पीड, रेश ड्राइविंग, ड्रिंक एण्ड ड्राइव व ओवरलोडिंग वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
अपराध गोष्ठी/सम्मेलन के दौरान उनके द्वारा विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले 20 पुलिस अधिकारी/कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र, समन, वारण्ट आदि के त्वरित निस्तारण, सी0एम0/ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय पर निस्तारित करने के साथ नशा उन्मूलन, साइबर, अपराधों व यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये। ई-बीट बुक, ई-ऑफिस, सेफ मालखाना एप्प आदि के प्रभावी संचालन के सम्बन्ध मे जरुरी हिदायतें दी गयी।
अपराध गोष्ठी से पूर्व मासिक सम्मेलन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी पुलिस अधीकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुये उनके निस्तारण के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, पुलिस अपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार, निरीक्षक एस0डी0आर0एफ0 श्री जगदम्बा प्रसाद बिजल्वाण, सभी थाना/कोतवाली/स्टेशन/शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मियों* द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन से पूर्व आज प्रातः में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये शुक्रवार की परेड का आयोजन करवाया गया।
सर्वप्रथम उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया। परेड के दौरान दौड़, तेज चाल से मंच से गुजरना, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट ,स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया । पुलिस लाईन के कर्मचारी भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता चैक की गयी।



