SHO मनेरी ने ली भण्डारा संचालको की मीटिंग, दिये जरूरी दिशा निर्देश
SHO Maneri held a meeting with the Bhandaara operators and gave necessary guidelines
*SHO मनेरी ने ली भण्डारा संचालको की मीटिंग।*
कावड मेला को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के दिशानिर्देशन में आज दिनांक 23.07.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी, श्री मनोज असवाल* द्वारा मनेरी क्षेत्रान्तर्गत कावड़ के दौरान भंडारा लगाने वाले आयोजको/संचालको की मीटिंग ली गई। मीटिंग में उनके द्वारा सभी संचालकों को भंडारा स्थल पर साफ-सफाई/ यातायात व्यवस्था/ वाद्य यंत्रों का प्रयोग निर्धारित ध्वनि सीमा मे करने आदि के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए। सभी से कांवड़ के दौरान यातायात, कानून व शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। सभी आयोजको को भण्डारा स्थल पर एक बार क्षमता अनुसार कांवडियों को रुकवाने तथा एक साथ बहुत ज्यादा भीड इकट्ठा कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान न डालने के साथ-2 भण्डारा स्थल पर CCTV कैमरे चालू हालात में रखने की हिदायत दी गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*