उत्तराखंड

जनपद टिहरी, पुलिस चौकी तपोवन के पास खाई में गिरे व्यक्ति को एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

SDRF safely rescues a man who fell into a ditch near Tapovan police post in Tehri district.

*जनपद टिहरी, पुलिस चौकी तपोवन के पास खाई में गिरे व्यक्ति को एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू*

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को समय लगभग 14:25 बजे, थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस चौकी तपोवन से लगभग 300 मीटर आगे एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसे निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्परता से घटनास्थल पर पहुँची। वहाँ पहुँचकर देखा गया कि एक व्यक्ति लगभग 10 मीटर ऊँची खड़ी चट्टान पर फँसा हुआ है। टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया गया तथा उक्त व्यक्ति को सफलतापूर्वक रोड हेड तक पहुँचाया गया।

उक्त व्यक्ति की पहचान राजीव रंजन पुत्र बैदनाथ, निवासी गुड़गांव, हरियाणा के रूप में हुई है, जो सकुशल है।

रेस्क्यू टीम विवरण :

ए.एस.आई. श्री विजेन्द्र कुड़ियाल

हे.का. रमेश उनियाल

का. रविन्द्र नेगी

का. रमेश भट्ट

का. पंकज सिंह

पैरामेडिक्स अमित कुमार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button