उत्तराखंड

SDM एवं CO बड़कोट ने सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों व यात्रा व्यवसायियों के साथ गोष्ठी आयोजित की

SDM and CO Barkot organized a meeting with local people and travel businessmen regarding smooth and safe travel

 

चारधाम यात्रा 2023 शुरु होने एक-डेढ़ माह का समय शेष रह गया है। आज 06.03.2023 को उपजिलाधिकारी बड़कोट, जितेन्द्र कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता मे पुलिस-प्रशासन द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्थान जानकीचट्टी मे ग्राम बीफ व खरसाली के ग्राम प्रधानों, दुकानदारों, घोड़ा संचालको, स्थानीय लोगो तथा स्यानाचट्टी मे आस-पास के गांव के स्थानीय लोगो एवं घोड़ा संचालको के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे सभी इस वर्ष घोड़ा पड़ाव फूलचट्टी में होने, घोड़ो की प्रीपेड व्यवस्था पटवारी चौकी जानकीचट्टी, घोडों को धाम मे रोटेशनवार भेजने, मार्ग मे घोड़े के पानी इत्यादि की व्यवस्था तथा घोड़ो का रजिस्ट्रेशन कैम्प व इन्शोरेन्स सम्बन्ध मे अवगत कराया गया। सभी से सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा की गयी।

स्थानीय लोगो को यात्रा के दौरान बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो एवं नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु बताया गया। गोष्ठी के दौरान स्थानीय घोड़ा संचालको द्वारा प्रशासन से यात्रा के दौरान घोड़ो का भाड़ा ₹2500 किये जाने का आग्रह किया गया है।

 

उक्त गोष्ठीयों के दौरान SDM एवं CO सर द्वारा सभी से आगामी होली के पर्व को खुशियों व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने एवं त्योहार के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। उक्त गोष्ठीयों में राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट, लोक निर्माण विभाग बड़कोट व जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button