उत्तराखंड

चार धाम यात्रा की तैयारी: अश्व रोग निगरानी एवं अश्व पालक अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित 

चार धाम यात्रा की तैयारी: अश्व रोग निगरानी एवं अश्व पालक अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित 

उत्तरकाशी।

आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों के तहत पशुपालन विभाग उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय अश्व रोग अनुसंधान केंद्र हिसार के सहयोग से जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोटि मनपा में पशु चिकित्सा अधिकारी नौगांव डॉ०अनूप नौटियाल के नेतृत्व में अश्व रोग निगरानी एवं अश्व पालक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर में 57 घोड़े खच्चर के रक्त नमूने एवं नेसल नमूने एकत्र किए गए एवं 81 अश्व पालको द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में अश्व की चिकित्सा के साथ-साथ कृमि नाशक दवा ,मिनरल मिक्सचर एवं अश्व पालको हेतु सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में डॉo सतीश जोशी सयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग , डॉoकैलाश उनियाल, अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद उत्तराखंड और डॉ०अनमोल नौटियाल डॉ० विशन राणा, डॉ o प्रियंका भंडारी, धनवीर रावत, पशुधन प्रसार अधिकारी एवम् 1962की टीम द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में नाकाबंदी,अश्व रोगों की रोकथाम हेतु जानकारी दी गई एवं दवा किट भी उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button