पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया साइबर व महिला सुरक्षा का पाठ
Police taught students about cyber and women safety.

*पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया साइबर व महिला सुरक्षा का पाठ*
समाज में नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुकता बढाने के उद्देश्य से उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.10.2025 को थाना पुरोला की *नोगांव व डामटा पुलिस टीम द्वारा दौलत राम रंवाल्टा राजकीय इण्टर कॉलेज नौगांव व राजकीय इण्टर कॉलेज डामटा* में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर, महिला अपराध व सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया । सभी छात्र/छात्रओं को नशे से दूरी तथा स्वस्थ जीवन शैली व उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया गया। वर्तमान डीजिटल युग में सभी को ऑनलाइन व सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सावधानी बरतते हुये साइबर फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, मैसेज, लिंक, ईमेल आदि के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता बताई गयी । छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के साथ ही बाल व महिला अपराध,डायल 112 व गौरा शक्ति एप्प की जानकारी भी दी गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को साइबर जनजागरुकता पम्पलेट भी वितरित किये गये।



