उत्तराखंड
पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट में चलाया चैकिंग अभियान
Police conducted checking campaign in hotel/restaurant
पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट में चलाया चैकिंग अभियान
होटल,ढाबों व रेस्टोरेंट पर संदिग्ध/अवैध/अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 12 जुलाई 2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के नेतृत्व में प्रत्येक थाना स्तर पर टीम गठित कर होटल/रेस्टोरेंट की चैकिंग की गयी, होटल/रेस्टोरेंट संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से होटल पर रुकने वाले लोगों के रिकार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने तथा होटल/ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करने सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी। संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया ।