Breakingउत्तराखंड

बड़कोट में स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार, NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज

One youth arrested with smack in Barkot, case registered under NDPS Act

*बडकोट में स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार, NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त अभियान के तहत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस का अवैध नशे के कारोबारियों/तस्करों विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान कल रात्रि को *अंशुमान शाह नाम के एक युवक को स्थान कृष्णखड्ड तुनालका बडकोट के पास से अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 2.51 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के विरुध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत* किया गया है।अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* अंशुमान शाह पुत्र गोरी लाल निवासी ग्राम मस्सू थाना बडोकट उत्तरकाशी उम्र- 25 वर्ष।

*बरामद माल-* 2.51 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 80 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह रावत
2- कानि0 गौरव सिंह रावत
3- कानि0 जयदेव सरियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button