उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व पर्वतीय पर्यटन एवं आतिथ्य अध्ययन केंद्र, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा आज 10 दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने NIM में दीप प्रज्वलन कर किया।
जनपद उत्तरकाशी के 30 स्थानीय युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पर्यटन उद्योग में गाइड की भूमिका, आवश्यकता, महत्त्व, स्थानीय धार्मिक, सांस्कृतिक, मेले, त्याहारों, खान पान, ट्रैकिंग, लोकगाथाएँ, जीव जंतु, वनस्पति, पर्यटन स्थलों की जानकारी के विषय मे प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही लोकल भ्रमण भी करवाया जाएगा।
10 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा युवाओं को गाइड का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।। इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डी०आर० पुरोहित मुख्य वक्ता के रूप में इन युवाओं को गाइड की पर्यटन में महत्वपूर्ण भूमिका के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर पर्यटन को भविष्य में एक सफल उद्यमी के रूप में साकार करने की शुभकामनाएं प्रदान की है।
इस अवसर पर निम प्राचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, HNBGU के डॉ० सर्वेश उनियाल, राकेश कोठारी, महंत अजय पुरी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मटूड़ा, दीपेंद्र पंवार, विशाल रंजन, साहसिक पर्यटन अधिकारी शाकिर अली सहित अन्य शामिल रहे।। मंच संचालन डॉ०राहुल बहुगुणा ने किया।।