Breakingउत्तराखंड

स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर फिर खतरनाक रूप से बढ़ा, पुल खतरे की जद में

The water level of Yamuna river in Syanachatti area again increased dangerously, the bridge is in danger

 

उत्तरकाशी जनपद में रातभर हुई भारी बारिश के चलते यमुनाघाटी के स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। नदी का तेज बहाव अब स्यानाचट्टी बस्ती के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। स्थानीय निवासी शैलेन्द्र सिंह के अनुसार, यमुना का बहाव इतना तेज है कि मोटर ब्रिज पर पेड़ आकर फंस गए हैं और नदी का पानी अब ब्रिज के ऊपर से बह रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि यमुना नदी का पानी कालन्दी होटल की दूसरी मंज़िल तक पहुँच गया है और अब पार्किंग क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। मोटर ब्रिज के साथ बस्ती पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, पास ही स्थित एक स्कूल का मैदान पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और कीचड़ से भर गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पूरी रात जागकर ही बिताने को मजबूर हुए। उनका प्रशासन से आग्रह है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button