उत्तरकाशी की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमलेश उपाध्याय ने संभाली जिले की कमान
Newly appointed Superintendent of Police of Uttarkashi, Mrs. Kamlesh Upadhyay took charge of the district.

उत्तरकाशी की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कमलेश उपाध्याय (IPS) द्वारा संभाली गयी उतरकाशी पुलिस की कमान ।
*राज्य गठन के बाद जनपद उत्तरकाशी की 20वीं पुलिस अधीक्षक के रुप में किया चार्जभार ग्रहण*
आज दिनांक 30.10.2025 को *श्रीमती कमलेश उपाध्याय (IPS) द्वारा विधिवत* रुप से जनपद का चार्जभार ग्रहण किया गया। जनपद का चार्जभार ग्रहण करने से पूर्व उनके द्वारा उत्तरकाशी पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की गयी।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू में जनपद के पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर *पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सरिता डोबाल* के जनपद उत्तरकाशी से अभिसूचना मुख्यालय देहरादून स्थानान्तरित होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया सहित उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर नये कार्यस्थल हेतु शुभकानाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।



