मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को धरासू पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
Dharasu police arrested the thief who broke the lock of the temple and committed theft within 24 hours
मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को धरासू पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
बीते गुरुवार को चिन्यालीसौड़ नागणी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर आकर *नागणी में स्थित माता सुरकण्डा देवी मन्दिर में चोरी* होने की सूचना दी गयी, व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 17 जुलाई 2025 को किसी अज्ञात चोर द्वारा *मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी तथा चांदी की छतर चोरी* की गयी है। सूचना के आधार पर थाना धरासू पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की *धारा 305/331(3)* के अंतर्गत चोरी का मामला दर्ज किया गया।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन एवं *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर गहन पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुये अभियुक्त कुशला को कल 18.07.2025 को गिरफ्तार किया गया,* अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये *नकदी, चांदी की छतर तथा एक खुंखरी बरामद की गयी है।* अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल तथा खुंखरी बरामद होने पर उक्त अभियोग मे *धारा 317(2) BNS एवं 4/25 आयुध अधिनियम बढाई गयी है।*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र चमियाली से भी लेपटॉप व म्यूजिक सिस्टम चोरी करने तथा राजस्व क्षेत्र जसपुर में मुकदमा पंजीकृत होना प्रकाश में आने पर पुलिस द्वारा स्थानीय राजस्व उ0नि0 को साथ लेते हुये अभियुक्त की निशांदेही पर उसके गांव गमरी में जाकर चोरी किया गया म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। अभियुक्त लगातार छोटी-मोटी चोरियों में संलिप्त रहता हैं, अभियुक्त द्वारा राजस्व क्षेत्रों में कई जगहों पर मंदिर व अन्य स्थानों पर चोरी करने की जानकारी मिली है। जिस सम्बन्ध में छान-बीन प्रचलित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* कुशला पुत्र बिशन दास निवासी ग्राम/पट्टी गमरी, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी(32 वर्ष)।
*बरामद माल-* एक चांदी की छतर, 1180 रु की नकदी, एक खुंखरी तथा एक म्यूजिक सिस्टम
*पुलिस टीम-*
1-म0उ0नि0 शशि राणा
2-अ.उ.नि श्री शंकर सिंह
3-का0 अनिल चौहान
4-का0 अनिल तोमर