उत्तराखंड

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

One arrested with illegal liquor

अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* द्वारा चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु लगातार आदेश- निर्देश जारी किए गए थे । जिसके क्रम में कल दिनांक 09/07/2024 को बड़कोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र जानकीचट्टी में अवैध शराब एवम मादक पदार्थों को लेकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धीरबहादुर S/O रणबहादुर R/O ग्राम गैला थाना पदमघाट जिला कालीकोट नेपाल हाल निवासी C/O बुद्धि सिंह रावत निवासी ग्राम वीफ (नारायणपुरी) थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 45 वर्ष को जनता होटल जानकीचट्टी के कमरे से समय करीब 21.45 बजे 144 पव्वे व 20 अददे सोलमेट ब्लैक स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना बडकोट आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।

*बरामद माल* –
144 पव्वे व 20 अददे सोलमेट ब्लैक स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब।

*अभियुक्त* –
धीरबहादुर S/O रणबहादुर R/O ग्राम गैला थाना पदमघाट जिला कालीकोट नेपाल हाल निवासी C/O बुद्धि सिंह रावत निवासी ग्राम वीफ (नारायणपुरी) थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 45 वर्ष ।

*गिरफ्तारी टीम*
C 127 CP प्रवीन परमार
HG1185 मनीष बर्तवाल
HG 1168 सुभाष भंडारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button