Breakingउत्तराखंडदुर्धटना

जेसीबी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, SDRF ने शव किया बरामद

JCB vehicle met with an accident, driver died, SDRF recovered the body

*जनपद: पौड़ी गढ़वाल जंपिंग हाइट्स, मोहनचट्टी में जेसीबी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया चालक का शव बरामद*

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को SDRF पोस्ट ढालवाला को थाना लक्ष्मण झूला के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जंपिंग हाइट्स, मोहनचट्टी (जनपद पौड़ी गढ़वाल) के पास एक जेसीबी वाहन संख्या UK14K-3255 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर SI पंकज सिंह खरोला के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि जेसीबी लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जो ऊपर से दिखाई नहीं दे रहा था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात्रि लगभग 12:00 बजे जेसीबी गिरने की आवाज सुनी गई थी, जबकि सुबह होते ही नदी के दूसरी ओर से वाहन दिखाई दिया।

SDRF टीम द्वारा पास के एक वैकल्पिक मार्ग से नदी तक पहुंच बनाते हुए अत्यंत दुर्गम मार्गों से होते हुए जेसीबी तक पहुंच बनाई गई। सर्चिंग के दौरान कुछ दूरी पर जेसीबी चालक मृत अवस्था में मिला। टीम द्वारा रोप एवं स्ट्रेचर की सहायता से शव को दुर्गम स्थान से निकालकर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

*मृतक*
सुबोध पुत्र श्री जगराम उम्र 27 वर्ष,निवासी ऋषिकेश गुमानीवाला देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button