IISER Pune के द्वारा STEM Education के लिए गणित-विज्ञान का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण
भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER Pune) के द्वारा STEM की तकनीकों एवं नवीनतम शैक्षिक उपकरणों का उपयोग कर विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से जनपद के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को iRISE (Inspiring India In Research Innovation In STEM Education) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी के 06 विकास खण्डों से 36 शिक्षको को दिनांक 24-26 सितम्बर 2024 तक 03 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी में संचालित किया जा रहा है। IISER पुणे में प्रशिक्षित 03 शिक्षक Innovation Champions (I.Cs) के रूप मे जिलास्तरीय प्रशिक्षण संचालित कर रहे हैं।
प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन डायट के सभागार में प्राचार्य श्री संजीव जोशी , डाइट समन्वयक मो. अरशद अंसारी तथा डॉ शक्ति धर मिश्रा, iRISE टीम के राज्य समन्यवक सुजीत कुमार, शुभांगी वाघ , प्रशिक्षक इनोवेशन चैंपियन श्री गंभीर पाल सिंह, श्री शंभू नौटियाल एवम श्री राजेश जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा शिक्षकों से विज्ञानं एवं गणित को रुचिकर बनाने को कहा गया । iRISE से सुजीत कुमार ने नवाचार एवं शिक्षण विधि की महता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि गणित एवं विज्ञान के प्रति बच्चों में ललक पैदा हो l प्रशिक्षकों ने विभिन्न शिक्षण विधियों पर प्रकाश डाला ताकि अधिगम ठोस और स्थाई हो सके तथा शिक्षण के सरल एवं सहज विधियों को अपनाकर शिक्षण को प्रभावी बनाया जा सकता है।
उक्त प्रशिक्षण में रटने की जगह समझने की प्रवृति को प्राथमिकता दी गई है l बच्चों को आस -पास के परिवेश से जोड़कर दैनिक जीवन की घटनाओं का उदाहरण देकर विज्ञान और गणित की शिक्षा देने की बात कही गई है l पूछताछ और गतिविधि- आधारित तथा विज्ञान एवं गणित को अन्तर्विषयक (Interdisciplinary) बना कर बच्चों तक पहुँचाया जाए, इसकी चर्चा की गई है उपस्थित अध्यापकों द्वारा गणित एवं विज्ञान के छोटी -छोटी गतिविधियां की गई।