उत्तराखंड

जल्दबाजी में बंद फाटक पार करते समय गार्ड की दर्दनाक मौत

जल्दबाजी में बंद फाटक पार करते समय गार्ड की दर्दनाक मौत

झबरेड़ा। ट्रेन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहारनपुर जिले के वीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (55) एक संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रविवार सुबह वह रात की ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे तो फाटक बंद था।

बताया जा रहा है कि वह फाटक के नीचे से स्कूटी निकालने लगे। इस बीच एक ट्रैक पर ट्रेन आ गई। इस पर वह स्कूटी लेकर दौड़ने लगे। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन से तो वह बच गए लेकिन दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button