पुरोला के पूर्व विधायक का आरोप- जाति के नाम पर विरोधी कर रहे है साजिश
Former MLA from Purola alleges that opponents are hatching a conspiracy in the name of caste.

पुरोला में पूर्व विधायक मालचंद का आरोप — जाति के नाम पर साजिश, बहू को ब्लॉक प्रमुख बनने पर किया जा रहा प्रताड़ित
पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव से लेकर अब तक मेरी बहू के ब्लॉक प्रमुख चुने जाने तक सभी दस्तावेजों की सक्षम अधिकारियों द्वारा दर्जनों बार जांच की जा चुकी है, इसके बावजूद मुझे और मेरी बहू को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। यह आरोप पूर्व विधायक मालचंद ने बुधवार को पुरोला में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए।

पूर्व विधायक मालचंद ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बहू निशिता शाह मूल रूप से जौनसार क्षेत्र के अनुसूचित जाति परिवार से संबंध रखती हैं। इसी कारण 22 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख चुना। इस लोकतांत्रिक जीत से बौखलाए विरोधियों ने उनके और उनकी बहू के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप लगाते हुए चकराता, पुरोला, देहरादून और नौगांव समेत विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज कराए हैं।
मालचंद ने बिना किसी का नाम लिए विरोधियों पर आरोप लगाया कि वे जाति के नाम पर जनता को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग विधायक निधि और अन्य विकास कार्यों में स्वयं ठेकेदारी कर रहे हैं और उसी को छिपाने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि जौनसार क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोग उप जातियों में पंवार, चौहान जैसे उपनाम भी लिखते हैं, जिसे मुद्दा बनाकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी चाहते हैं कि वह भविष्य में चुनाव न लड़ सकें, इसलिए दर्जनों मुकदमों में फंसाकर उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मालचंद ने दो टूक कहा, “जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक चुनाव लड़ता रहूंगा और विरोधियों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देता रहूंगा।”
वहीं ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व विधायक की पुत्रवधू निशिता शाह ने कहा कि यदि नाबालिग अवस्था में अधिकारियों द्वारा कोई प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो इसमें उनका क्या दोष है। वर्तमान में वह अनुसूचित जाति की बहू हैं और उनके खिलाफ चलाई जा रही खबरों तथा प्रताड़ना करने वालों के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक प्रमुख निशिता शाह भी उपस्थित रहीं।
बाइट श्री मालचंद पूर्व विधायक पुरोला विधानसभा
बाइट श्रीमती निशिता ब्लॉक प्रमुख पुरोला



