अफीम की खेती के विरुद्ध टीम बनाकर चलाए साझा अभियान:- जिलाधिकारी
Form a team and run a joint campaign against opium cultivation:- District Magistrate

*अफीम की खेती के विरुद्ध टीम बनाकर चलाए साझा अभियान : जिलाधिकारी*
*नशे के विरुद्ध सभी को मिलकर करना होगा प्रयास : जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने नारकोटिक्स समन्वय (एनकॅार्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक लेकर अफीम की खेती पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संभावित इलाकों में राजस्व, पुलिस व आबकारी विभाग के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साझा अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
एनकॉर्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थो कह रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वित रूप से प्रभावी प्रयास करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के नजदीक सिगरेट-गुटखा आदि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जाय और मेडीकल स्टोर्स पर भी कड़ी निगरानी रख किसी भी दशा में अवैध ड्रग्स का कारोबार न होने दिया जाय। मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता बढाने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान संचालित किए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें।
बैठक में संबंधित विभागों व संगठनों ने मादक पदार्थों के विरूद्ध संचालित अभियानों की जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, डीएफओ रविन्द्र पुंडीर, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल सहित अनेक अधिकारियों ने भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।