उत्तराखंड

मौसम की स्थिति एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें:- SDRF

Follow the weather conditions and guidelines issued by the administration:- SDRF

 

दिनांक 29 जुलाई 2025 को श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया क्षेत्र में निरंतर वर्षा एवं बोल्डरों के गिरने के कारण मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गया था। सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत रात्रिकालीन समय में जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा हटाने का कार्य किया जाना सम्भव नहीं पाया गया, जिसके फलस्वरूप मार्ग बहाली का कार्य अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था।

मार्ग पर निरंतर गिर रहे पत्थरों के कारण मलबा हटाने की प्रक्रिया में अत्यधिक बाधाएं उत्पन्न हुईं।

उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से उप निरीक्षक श्री अशीष डिमरी के नेतृत्व में एक टीम गौरीकुंड से आगे प्रभावित क्षेत्र में फंसे यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से सुरक्षित निकालने हेतु रवाना की गई।

पूर्व में निर्मित पैदल वैकल्पिक मार्ग भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके उपरांत SDRF टीम द्वारा एक नवीन वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से श्री केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं को संवेदनशील क्षेत्र से सकुशल पार कराया गया।

उक्त अभियान के अंतर्गत शाम 4 बजे तक SDRF टीम द्वारा कुल 1088 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें 855 पुरुष, 204 महिलाएं एवं 29 बच्चे सम्मिलित हैं। टीम वर्तमान में भी घटनास्थल पर तैनात है एवं राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

SDRF समस्त यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे मौसम की स्थिति एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button