उत्तराखंड

SSP की सख्ती का असर : दून पुलिस की गिरफ्त में आया बिजनौर का शातिर चोर गिरोह

देहरादून : 23-12-2024

एसएसपी की सख्ती का असर शातिर बदमाशों पर पड़ा भारी, दून पुलिस की गिरफ्त में आया बिजनौर का शातिर चोर गिरोह

अभियुक्तों ने चलते वाहन से चोरी की घटना को दिया था अंजाम,

चोरी की घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पुलिस किया गिरफ्तार,

अभियुक्तो ने चलते वाहन से पीडित के बैग से लाखो रू0 के ज्वैलरी/नकदी की थी चोरी,

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई करीब 8.50 लाख की ज्वैलरी/नकदी हुई बरामद

कोतवाली ऋषिकेश
वादी अंकित बिष्ट पुत्र राकेश बिष्ट निवासी वार्ड न0 8, नियर एम.आई.टी. ढालवाला मुनी कि रेती टि0ग0 ने थाना ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र बाबत घटना की उनकी पत्नी एवं माता के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के लिये विक्रम (आटों) लिया, जब विक्रम हर की पौडी बाईपास पर पहुंचा, तो विक्रम चालक ने उनसे कहा कि विक्रम (आटो) मे खराबी आ गई है और उसने विक्रम स0-यू0के008-टीए-7012 में बिठाया, जिसमें पहले से ही 03 लोग मौजूद थे में बैठा दिया। उसके बाद उस विक्रम वाले ने विक्रम में जगह कम होने का बहाना बना कर मेरी पत्नी और मुझे ड्राईवर के साथ आगे बैठने के लिये मजबूर कर दिया और पीछे मेरी माता सारे समान जो कि 02 सूटकेश और 02 बैग के साथ उन तीनों के साथ बेठ गई और पीछे बैठे लोगे ने हमारा सामान जिसमें गोल्ड कि ज्वैलरी जो कि (7 अंगूठी, 1 मांग टीका, 1 मंगल सूत्र, 1 हार, 2 पायल, 1 चैन, 1 झुमके सेट, कंगन सैट, नथ, बिछुऐ और 40000 हजार नगद) निकाल लिये तथा कोयलग्रान्ट चौक पर उतरने के लिये रुकवाया उनके उतरने के बादे बाद हमने देखा कि हमारे सूटकेस खुला है और सामान चोरी हो गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0 628/2024, धारा 305(सी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशे के क्रम में घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई एंव घटना को अजांम देने वाले तीनो अभियुक्तों (1)- मौ0 जाकिर पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैसी उर्फ बढखेड़ा, थाना बढापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश (2)- वसीम अहमद पुत्र स्व0 निसार अहमद निवासी ग्राम शादीपुर ढल्ला, थाना कोतवाली नगर बिजनौर, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश, (3)- मौहम्मद राशिद उर्फ बौना पुत्र स्व0 लियाकत हुसैन निवासी ग्राम हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद, पो0 व थाना कोतवाली देहात बिजनौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो के कब्जे से चोरी ज्वैलरी जिसमें एक सुनार का चेनदार क्रीम रंग का पर्स रू0 5000 रूपये व एक आधार कार्ड नम्बर 667451549958, बरामद हुआ है। अभियुक्तो द्वारों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर चोरी की घटना करना व तीनो के पास से चोरी की ज्वैलरी व रूपये बरामद हुऐ, जिस कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) बी0एन0एस0 की बढौत्तरी की गयी ।

बरामदगी
(1)- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी(अनुमानित कीमत करीब 8.50 लाख रू0)
(2)- रू0 05 हजार व 01 आधार कार्ड

नाम/पता अभियुक्तगण
(1)- मौ0 जाकिर पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैसी उर्फ बढखेड़ा, थाना बढापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश
(2)- वसीम अहमद पुत्र स्व0 निसार अहमद निवासी ग्राम शादीपुर ढल्ला, थाना कोतवाली नगर बिजनौर, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश,
(3)- मौहम्मद राशिद उर्फ बौना पुत्र स्व0 लियाकत हुसैन निवासी ग्राम हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद, पो0 व थाना कोतवाली देहात बिजनौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

अपराधियों के अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button