ऋषिकेश क्षेत्र में हुई नकबजनी/वाहन चोरी की 06 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
ऋषिकेश क्षेत्र में हुई नकबजनी/वाहन चोरी की 06 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र से किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में चोरी की गई नगदी, स्कूटी व अन्य सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार चारों अभियुक्त है नशे के आदी, नशे की पूर्ति के लिये अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटनाओं को अंजाम।
कोतवाली ऋषिकेश
1- 01.01.25 को वादी प्रदीप कुमार पुत्र भगवान दास नि0 रविदास धाम बापूग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर का ताला तोडकर दानपात्र से पैसे चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 03/2025 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया गया ।
2- 17.01.25 को वादी सरोज मंमगाई नि0 पशुलोक विस्थापित निर्मल ब्लाक ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा घऱ का ताला तोडकर घर के अन्दर आलमारी से पैसे चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 27/2025 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
3- 17.01.25 को वादी अजय मौर्य नि0 नन्दूफोर्म प्रेम प्लाजा मिश्रा काम्पलेक्स ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर अज्ञात चोरो द्वारा उनकी दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सामान व पैसे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 28/2025 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
4- 18.01.25 को शिकातकर्ता सत्यपाल सिंह नि0 मालवीय नगर ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सिगरेट व पैसे चोरी कर लिये है तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 30/2025 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
5- 18.01.25 को वादी ऋषिराम जोशी पुत्र स्व0 गिरधारी लाल नि0 गली न0 10, 20 बीघा ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर से चोरी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 31/2025 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
6- 18.01.25 को शिकातकर्ता अभिषेक शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा नि0 गली न0 29 शिवाजीनगर ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी स्कूटी संख्या UK 14 E 0129 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 34/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
ऋषिकेश क्षेत्र में लगातार हुयी चोरी/वाहन चोरी की उक्त घटनाओं का संज्ञान लेते हुये एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली ऋषिकेश पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों के आस पास लगे लगभग 250-300 सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तथा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिये से मुखबिर तन्त्र को अवगत कराते हुये संदिग्ध अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा 19.01.25 को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल क्षेत्र से उक्त घटनाओं में शामिल 04 अभियुक्तो 1- आयुष पुत्र लक्ष्मण 2- लोकेश जाटव पुत्र देवकी प्रसाद 3- मोहित कुमार पुत्र पृथ्वी सिह 4- राहुल कुमार पुत्र शत्रुधन मण्डल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से उक्त घटनाओं से सम्बन्धित माल तथा नगदी बरामद की गयी।
पूछताछ का विवरण :-
पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वह सभी आपस में दोस्त है तथा नशे के आदि है, अपनी नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिये अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं में प्राप्त नगदी में से कुछ पैसे अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये खर्च कर दिये। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जी रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- आयुष पुत्र लक्ष्मण निवासी नियर आईडीपीएल गेस्ट हाऊस, आईडीपीएल कालोनी, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-23 वर्ष।
2- लोकेश जाटव पुत्र देवकी प्रसाद निवासी गली न0 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-23 वर्ष,
3- मोहित कुमार पुत्र पृथ्वी सिह निवासी गली न0-5 शान्तिनगर, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-19 वर्ष
4- राहुल कुमार पुत्र शत्रुघन मण्डल निवासी परशुराम चौक के पास झुग्गी-झोपडी, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-23 वर्ष
माल बरामदगी
1- 500 रु0 के 04 नोट, कुल 2000 रूपये व एक पैन कार्ड (मु0अ0सं0 27/25 से सम्बन्धित)
2- 129 सिक्के 02 रुपये, पचास नोट 10 रु0 कुल 758 रूपये (मु0अ0सं0 31/25 से सम्बन्धित)
3- 119 सिक्के 2 रु0, 10 रु0 के 24 नोट , 20 रु0 के 13 नोट कुल 738 रूपये व 02 रसीद मन्दिर परिषद बुकिंग की (मु0अ0स0-03/25 से सम्बन्धित)
4- 500 रु0 के 03 नोट व 100 रु0 के 5 नोट कुल 2000 रूपये ( मु0अ0स0-30/25 से सम्बन्धित)
5- PORTRONICS कम्पनी का ब्लूटुथ स्पीकर रंग काला, एक UBON कम्पनी का ब्लुटूथ स्पीकर रंग काला, एक CYOMI कम्पनी का ब्लूटुथ स्पीकर रंग पीला, एक HITAGE कम्पनी का ब्लुटूथ स्पीकर रंग काला, ERD कम्पनी का पावर बैक माडल न0-PB-10KE 10000mah रंग सफेद, एक EVM कम्पनी का पावर बैक माडल न0-EVM P0208 10000mah रंग नीला (मु0अ0सं0- 28/25 से सम्बन्धित)
6- स्कूटी संख्या UK 14 E 0129 (मु0अ0स0-34/25 से सम्बन्धित)
पुलिस टीम :-
1- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश
2- उ0नि0 कविन्द्र राणा, चौकी प्रभारी IDPL
3-उ0नि0 मनवर सिह नेगी
4-उ0नि0 निखिलेश बिष्ट
5-अ0उ0नि0 मनोज रावत
6- कानि0 दुष्यन्त
7- कानि0 सुमित
8-कानि0 यशपाल सिह
10-कानि0 रमेश मेठाणी
11-कानि0 अभिषेक
12-कानि0 दिनेश महर