
सीओ बड़कोट के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के नेतृत्व मे थाना बडकोट पुलिस की टीम द्वारा आज 12 सितम्बर 2025 को बडकोट देहरादून राज्य मोटर मार्ग पर भाटिया के पास वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गयी, इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले *6 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गयी, जबकि 1 वाहन सीज किया गया।* वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, रैट्रो साईलेन्सर का प्रयोग न करने, तीव्र गति में वाहन न चलाने तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी गयी।