उत्तराखंड

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं:- जिलाधिकारी

Any kind of negligence will not be tolerated during the election process: District Magistrate

*निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम*

*चुनाव एक संवेदनशील प्रक्रिया जिम्मेदारियों का ईमानदारी से करे निर्वाहन*

*निर्वाचन संबंधित सभी जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं सुनिश्चित : डीएम*

*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियां अंतिम दौर में*

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को परखें और कोई कमी पाए जाने पर उसे तुरंत दूर करवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र तक तथा मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम तक मतपेटियों के सुरक्षित आवागमन की सुचारू व्यवस्था करने के साथ ही रूट चार्ट बनाकर परिवहन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का अंतिम सप्ताह काफी संवेदनशील है, लिहाजा पूरी सतर्कता बरतते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा मतदान सामग्री की व्यवस्था, पोलिंग पार्टिंयों के मूवमेंट एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की एक बार पुनः पड़ताल कर सभी प्रबंध सही होने की पुष्टि करने की हिदायत देते हुए कहा कि बूथों पर मतदान टोलियों के रहने व भोजन की सुविधा का ध्यान रखा जाय।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को मतपत्रों के आवंटन, मतदान किट उपलब्ध कराने व मतपेटियों को ब्लॉकों तक समय से पहुंचाने के निर्देश दिये। कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें।

बैठक में सीडीओ एस.एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा,सभी बीडीओ, आर.ओ, जोनल मैजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट वीसी के माध्यम से जुड़े।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button