Uncategorizedउत्तराखंड

चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति : चार धाम यात्रा से छेड़छाड़ न करे सरकार

चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति : चार धाम यात्रा से छेड़छाड़ न करे सरकार

चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति, उत्तराखंड का गठन देहरादून में 9जुलाई 2024 को हुआ।। चार धाम यात्रा से सरकार छेड़छाड़ न करें, पंजीकरण समाप्त हो, सिमित संख्या समाप्त हो, यात्रा व्यवस्था दुरुस्त हो, जगह जगह पुलिस barrier बंद हो आदि मुख्य मुद्दे रहे।

चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति की मंगलवार को प्रथम बैठक थी। जिसमें की सभी हितधारक देहरादून पहुंचे और कही ना कही से वो आवाज़ जिस आवाज़ को अनसुना किया जा रहा था उसमें सभी लोग लामबद्ध हुए।

चार धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयपुरी का कहना है की सरकार द्वारा हितधारकों को दूर रखकर चार धाम की योजनाओं पर जो कार्य किये जा रहे है वो हमें हतोत्साहित करने का काम कर रही है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। यदि सरकार हमारी सकारात्मक पहलुओं को नहीं मानती है तो हमें आगे उग्र आंदोलन करना पडेगा।

केदारनाथ के पंडा संतोष त्रिवेदी जी का कहना है चार धाम यात्रा पौराणिक यात्रा है इसके साथ छेड़छाड़ ठीक नही है। उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। जहां एक ओर चार धाम यात्रा पर पंजीकरण व सीमित संख्या के साथ व्यवस्था न होने की बात करके सँख्या बाध्यता रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर अन्य स्थानों पर कोई बाध्यता ना रखना यह दर्शाता है कि वह क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं, जो की एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है।

 

चार धाम यात्रा से जुड़े हरिद्वार के अभिषेक अहलूवालिया का कहना है यात्रा पर आए तीर्थ यात्री को सबसे ज्यादा पंजीकरण की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा, इससे हुआ ये की तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार से ही वापस जाना पड़ा। जिससे हमारा व्यवसाई भी ठीक से अपना रोजगार नही चला सका। हर पहलू में चर्चा करके हम सरकार से बात करेंगे, यदि सरकार अपनी नीतियों में सुधार नही करेगी तो आगे इसमें संगठन उचित कार्यवाही करेगा।

बैठक में चार धाम एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पूरी, शैलेन्द्र मटूडॉ, अभिषेक अलुवाल्या, अनिल चौहान, शरद चौहान, दिनेश डोभाल, राधेश्याम, विद्या सागर, के. सी. कुड़ियाल सहित पंडा पुरोहित, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स, taxi यूनियन, व्यापार मंडल सहित अन्य पर्यंटन हितधारक बैठक में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button