उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुनि की रेती 13.09.24  टिहरी गढ़वाल

शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

11.09.2024 को थाना मुनि की रेती पर वादी धीरज कुमार(काल्पनिक नाम) पुत्र जीत सिंह निवासी चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा गली नंबर 10, थाना ऋषिकेश  देहरादून मूल निवासी पश्चिम चंपारण बिहार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री कु0 शिखा (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 16 वर्ष तथा उसकी दोस्त तुम्हारी खुशी (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 15 वर्ष को अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 109/2024 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया। अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक किशन देवरानी थाना मुनि की रेती टि0ग0 के सुपुर्द की गयी।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा नाबालिग अपहर्ताओं से सम्बन्धित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टि0ग0 महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, महोदया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में नाबालिग अपहर्ताओं की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया :-

 

1- थाना स्तर पर सीसीटीवी कैमरा चेकिंग हेतु गठित टीम।

 

2- होटल की चेकिंग हेतु गठित टीम।

 

3- नाबालिक के सहपाठियों से पूछताछ हेतु गठित टीम।

 

4- मोबाइल सर्विलांस हेतु गठित टीम

 

5- रेलवे/बस स्टैंड के आप- पास तलाश हेतु गठित टीम।

 

उक्त समस्त गठित टीमों द्वारा नाबालिग अपहर्ताओं की बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी की गयी। गठित टीम द्वारा मुनि की रेती, ऋषिकेश, रेलवे स्टेशन ऋषिकेश,लक्ष्मण झूला, रायवाला, रानीपोखरी के आस- पास करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया। जिसमें

12.09.2024 को गुमशुदा/अपहर्ता के पास मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर अपहर्ताओं की लोकेशन हरिद्वार, मेरठ, लुधियाना होना पाया गया। जिसके आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से गुमशुदाओं को आज 13.09.24 को बंदा पुल, निकट बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से बरामद कर 02 अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा क्रमशः पूछताछ में अपना नाम प्रकाश मिश्रा पुत्र नंद गोपाल मिश्रा निवासी श्यामपुर फाटक मनसा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली ऋषिकेश  देहरादून (उम्र 19 वर्ष) तथा गुड्डू राम पुत्र अखिलेश राम निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती  टिहरी गढ़वाल (उम्र 20 वर्ष) बताया। यह भी बताया कि शादी करने के लिए दोनों को  10.09.24 घर से भगाकर ले जा रहे थे। उक्त दोनों अभियुक्त गणों के कब्जे से नाबालिक अपहर्ताओ को बरामद किया गया। अभियोग में धारा 65(1) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभि0 गण

1.प्रकाश मिश्रा पुत्र नंद गोपाल मिश्रा निवासी श्यामपुर फाटक मनसा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली ऋषिकेश देहरादून (उम्र 19 वर्ष)

2.गुड्डू राम पुत्र अखिलेश राम निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रहती जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 20)

पुलिस टीम

1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय थाना मुनि की रेती

2.उ0नि0 किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0

3.उप0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढलवाला थाना मुनि की रेती

4. हे0का0 140 कुलदीप थाना मुनिकीरेती टि0ग0।

5. म0का0 08 अंजलि भंडारी थाना मुनिकीरेती टि0ग0।

सी आई यू टीम

1 उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण सीआईयू कार्यालय।

2.का0 नजाकत।

 

3.का0 आशीष नेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button