उत्तराखंड
बड़ी ख़बर : उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुखवा में कर रहे हैं पूजा-अर्चना…

उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुखवा में कर रहे हैं पूजा-अर्चना…
उत्तराखंड।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
हर्षिल में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं।