Breakingउत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के 13 जिलों में से 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 28 जनवरी को कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित

An orange alert has been issued in 8 of Uttarakhand's 13 districts, and a holiday has been declared on January 28th for Anganwadi centers and schools up to class 12 in several districts.

उत्तराखंड के 13 जिलों में से 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 28 जनवरी को कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने को कहा गया है.

कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र एवं 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका भी है, जिसके कारण विद्यालय जाने वाले छात्रों खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. छात्रों के हित एवं सुरक्षा को देखते हुए 28 जनवरी को सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button