
कृषि मंत्री गणेश जोशी का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
उत्तरकाशी जनपद के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी और भाजपा सरकार का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर मंत्री के काफिले के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला।
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री गणेश जोशी उत्तरकाशी के गंगोरी क्षेत्र में आयोजित “सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब मंत्री और स्थानीय विधायक का काफिला वापस लौट रहा था, तभी गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगोरी के पास पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडों के साथ काफिले को काले झंडे दिखाए।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को खरी-खोटी सुनाई। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर विफल रही है और जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। विरोध प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।
हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए किसी तरह के टकराव की स्थिति नहीं बनने दी और काफिले को सुरक्षित रवाना कराया। विरोध के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता की समस्याओं की अनदेखी जारी रखी तो आने वाले समय में विरोध को और तेज किया जाएगा।



