
राजस्व उप निरीक्षक भेलाटिपरी द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक-30.01.2026 को तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम सिल्ला मे श्री शैलेन्द्र पुत्र मंगल सिंह की छानी मे प्रातः समय लगभग 08:40 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है..
*उक्त अग्निकाण्ड से*
01 भैंस
03 बैल
01 गाय, 01 गाय का बछड़ा
*कुल- 06 पशुओं* की जलने से मृत्यु 01 गौशाला क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई हैं। अन्य कोई जन हानि नही हुई हैं।
राजस्व उप निरीक्षक एवं पशु चिकित्सा टीम मौके पर मौजूद हैं।



