
“पुलिस आपके द्वार” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ग्रामीणो व छात्र-छात्राओं को महिला व साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान “पुलिस आपके द्वार” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ज्येष्ठवाडी, रा0इ0का0 नैटवाड़ तथा ग्राम ज्येष्ठवाडी व सेतवाड़ी, डामटा में चौपाल लगाकर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को महिला, बाल, साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, गौरा शक्ति फीचर, डायल 112 व साइबर हेल्पलाईन नं0 1930 की उपयोगिता के बारे में बताया गया।
उक्त जनजागरुकता कार्यक्रमों के दौरान पुलिस द्वारा ग्रमीणों एवं छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों व वर्तमान में पुलिस द्वारा संचालित किये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों व रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में जानकारी देकर भी जागरूक किया गया। लोगों को साइबर जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट वितरित तथा सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए।



