
उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खन्ना में आग लगने से दो आवासीय भवन खाक हो गये। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व उप निरीक्षक द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार देर रात्रि समय लगभग 11:30 बजे ग्राम खन्ना पट्टी फतेह पर्वत तहसील मोरी के चुंगी डंडा में नंदू लाल एवं वीरेंद्र सिंह के आवासीय प्रयोजन के मकान पर आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए हैं आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि एवं पशुहानि की सूचना नहीं। तहसीलदार मोरी राजस्व टीम के साथ घटना स्थल को रवाना हुए हैं।



