मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 का सफल संचालन
Successful implementation of the Chief Minister's Self-Employment Scheme 2.0

उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0‘‘ का सफल संचालन उद्योग विभाग, जिला उद्योग केंद्र, उत्तरकाशी के द्वारा किया जा रहा है। योजना के माध्यम से विनिर्माण, सेवा क्षेत्र एवं विभिन्न व्यावसायिक उद्यमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। योजनान्तर्गत विनिर्माणक क्षेत्र में रू. 25 लाख एवं सेवा/व्यवसायिक क्षेत्र में रू. 10 लाख तक के उद्यम स्थापित किये जा सकते है। योजना का उद्देश्य पलायन रोकथाम के साथ-साथ जनपद का आर्थिक विकास तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहन किया जाना है।
*ऋण सुविधाः* आवेदकों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट लागत का 90 से 95 प्रतिशत तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
* *सब्सिडी (अनुदान):* राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 20 से 35 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त सामाजिक बूस्टर/भौगोलिक बूस्टर/उत्पाद बूस्टर(ओडीओपी/ओडीटीपी/जीआई टैग) आदि बूस्टरों के अंतर्गत 5 प्रतिषत अतिरिक्त सब्सिडी का भी प्राविधान है।
*विगत 5 वर्षों की उपलब्धियांः* बीते 5 वर्षों में जिला उद्योग केंद्र ने जनपद में स्वरोजगार की दिशा मे उल्लेखनीय कार्य किया है, कुल 2475 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से दुग्ध उत्पादन (गाय-भैंस पालन), मुर्गी पालन, ब्यूटी पार्लर, सामान्य सुविधा केन्द्र, पैथोलोजी लैब, फिटनेस सेंटर, ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग, साहसिक टै्रकिंग इकाईयां, टेंट हाउस, वीडियोग्राफर, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, डेन्टल क्लीनिक, ऑटोमोबाईल वर्कशॉप, किराना स्टोर, घोड़ा-खच्चर, बकरी व मुर्गी पालन, वाणिज्यिक वाहन और रेस्टोरेंट आदि व्यवसाय शामिल हैं।
इन्हीं योजनाओं के लाभ से ग्राम हिमरोल विकासखंड नौगांव के युवा श्री जगमोहन सिंह राणा ने जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख का ऋण प्राप्त किया तथा अपनी खाद्य प्रसंस्करण की इकाई की स्थापना की गई साथ ही 05 अन्य व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया। उत्तरकाशी के युवा श्री जसपाल जो पूर्व में देहरादून में काम कर रहे थे जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिलने के उपरांत योजनान्तर्गत 10 लाख का ऋण प्राप्त करते हुए अपना जिम्नेजियम/जिम खोला और 03 स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया गया।
जोशीयाडा, उत्तरकाशी के युवा श्री शिवम संतरी जो पूर्व में दिल्ली तथा देहरादून में काम कर रहे थे जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिलने के उपरांत योजनान्तर्गत 10 लाख का ऋण प्राप्त करते हुए अपना स्वयं का कैफ़े तथा रेस्टोरेंट खोला और पांच स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया गया।
*वर्तमान वित्तीय की प्रगति और आवेदन प्रक्रियाः-* वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 370 आवेदकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। विभाग द्वारा यह योजना ‘‘पहले आओ, पहले पाओ‘‘ के आधार पर संचालित की जा रही है। इच्छुक बेरोजगार युवा जो अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं।
http://msy.uk.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु सम्बन्धित विकासखण्डों के क्षेत्रीय अधिकारियों से निम्न दिये गये नम्बरों पर
संपर्क किया जा सकता हैः-
1. सहायक प्रबंधक, भटवाडी- 9837828711
2. सहायक प्रबंधक, डुण्डा- 7310896109
3. सहायक प्रबंधक, चिन्यालीसौड़- 9760753128
4. सहायक प्रबंधक, नौगांव- 9897314311
5. सहायक प्रबंधक, पुरोल/मोरी- 7017521169



